![उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय, पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हुआ सतर्क उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय, पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हुआ सतर्क](https://mirroruttarakhand.com/wp-content/uploads/2019/07/ty-878x300.jpg)
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय, पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हुआ सतर्क
29 Jan. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, इसी कारण अगले 48 घंटे के दौरान उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगभग सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में इस दौरान भारी बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है, सभी जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं, वहीं आपदा प्रबंधन सिस्टम को भी इस दौरान पूरी तरह एक्टिव मोड में रखा गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और नैनीताल जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में इस दौरान भारी बर्फबारी भी हो सकती है।
![](https://i1.wp.com/mirroruttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-29-09-01-43-234_com.google.android.apps_.docs_.jpg?fit=546%2C1024)
मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है मौसम को लेकर उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लगभग सभी जिलों में प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। विभाग की ओर से इस दौरान आम लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।
![](https://i2.wp.com/mirroruttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-29-09-04-11-643_com.google.android.apps_.docs_.jpg?fit=461%2C1024)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)