उत्तराखंड में मौसम का यलो अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे इन इलाकों में लोग रहें सतर्क, चारधाम में बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड में होली के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, बुधवार को जहां राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों और चारधाम में शाम से बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई, वहीं राज्य में अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है, अगले 48 से 72 घंटों में राज्य में इस कारण बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेंगी, विभाग के अनुसार इस दौरान जहां मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है वहीं 2800 मीटर से ऊंचाई वाले पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना है, इससे राज्य में एक बार फिर तापमान कम हो सकता है। इसी को देखते हुए विभाग की ओर से राज्य में 48 से 72 घंटे तक मौसम का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)