Uttarakhand ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, श्रीनगर – बद्रीनाथ जाने वाले ऋषिकेश-चम्बा-कोटी कॉलोनी से जाएं
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार विगत दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण राज्य में अवस्थित अनेकों मार्ग मलबा आने तथा भू-स्खलन होने के कारण यातायात हेतु असुरक्षित हो गये हैं। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल के द्वारा अगले आदेशों तक ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपोवन तथा मलेथा के मध्य यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है। उक्त स्थिति में श्रीनगर / बद्रीनाथ जाने वाले व्यक्ति ऋषिकेश-चम्बा-कोटी कॉलोनी मार्ग से यात्रा करने का प्रयास करेंगे।
दरअसल उक्त मार्ग पर नरेन्द्रनगर व खाड़ी के मध्य भू-स्खलन के कारण यातायात प्रायः बाधित हो रहा है और इस पर यात्रा करना असुरक्षित हो सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)