सावधान उत्तराखंड : 30 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Dehradun : 28 से 30 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपदों में तेज बारिश के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी जनपदों में तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है वहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ गर्जन की भी संभावना है।
वहीं 29 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर व पौड़ी जनपद में तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन की संभावना भी जताई गई है।
30 अगस्त को नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य के इन जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन की भी संभावना जताई गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)