उत्तराखंड में अब पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी
24 Nov. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, दरअसल मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले हफ्ते से उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड शुरू होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 27 नवंबर को राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश होने के बाद पहाड़ और मैदान पर ठंड बढ़ सकती है, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 नवंबर को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 27 नवंबर के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में ठंड का असर भी बढ़ सकता है।
27 नवंबर को हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर विभिन्न जिलों के निचले इलाकों में जहां बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है, वहीं पिथौरागढ़, चमोली जैसे उच्च हिमालयी जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान भी जताया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)