उत्तराखंड : भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, 5 जिलों के लोग रहें सावधान
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम कहर बरपा सकता है, गुरुवार और शुक्रवार को पिछले कुछ दिनों की बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम सामान्य रहा, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार दोपहर के बाद प्रदेश में मौसम में तेज बदलाव आ सकता है। रविवार 10 मई और सोमवार 11 मई को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी चलने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 मई तक राज्य में मौसम असामान्य रहेगा, इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि देखी जा सकती है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 और 11 मई को उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में तेज आंधी चलने की आशंका व्यक्त की गई है, राज्य के अन्य जिलों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है। मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। खासकर पांच जिलों उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है। भारी बारिश के कारण इन जिलों में नदी और नालों में उफान आ सकता है, वहीं कई जगहों पर बादल फटने या बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है। दरअसल इस बार उत्तराखंड में मानसून से पहले ही मौसम अपना विकराल रूप दिखा रहा है, पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। खासकर गेहूं और फलों की खेती को मौसम ने काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में अगले 5 दिनों तक राज्य के मौसम में आने वाले बदलावों को देखते हुए किसानों की चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई हैं। पिछले दिनों में असामान्य मौसम के कारण राज्य के कई पहाड़ी जिलों में सड़क और राजमार्ग भी बंद हो गए थे, वहीं रुद्रप्रयाग, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश के कारण नदी नालों के उफान पर आने से कुछ गांवों को भी नुकसान पहुंचा। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में एक नेपाली नागरिक के बारिश के कारण उफान में आए नाले में बहने की खबर थी, जिसका आज तक पता नहीं चल पाया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)