कुमाऊं के तराई के इलाकों में ठंड और कोहरे का कहर शुरू, आग बनी सहारा, वाहनों की रफ्तार धीमी हुई
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है, मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर भी शुरू हो गया है। उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिले के कई इलाकों में अब दिन में धूप निकलनी कम हो गई है और सवेरे के वक्त कोहरा देखा जा रहा है। उधम सिंह नगर में कई लोग आग के सहारे अपनी ठंड दूर करते हुए देखे गए, वहीं वाहनों की रफ्तार भी कोहरे के कारण कम हो रही है।
उत्तराखंड के कुमाऊं के इलाकों में बर्फबारी के चलते तराई के इलाकों में चार दिनों से धूप के दीदार न होने पर उधम सिंह नगर जिले के तराई इलाको में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है।सीमान्त खटीमा क्षेत्र में सड़कों पर कोहरे की धूंद से वाहनों की रफ्तार थम गई है तो वहीं सड़कों पर राहगीर व मुसाफिर अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचते नजर आ रहे हैं।स्थानीय लोगो ने बताया कि हर वर्ष शीतकाल में स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ऐसी व्यवस्था नही की गई है। शीतकालीन सत्र में ठंड को लेकर S.D.M.निर्मला बिष्ट ने बताया कि नगर में अलाव की व्यवस्था के लिए नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया गया है और ग्रामीण इलाकों में राजस्व विभाग द्वारा अलाव की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष शीतकाल में क्षेत्र में गरीबो को कंबलों का भी वितरण किया जाना तय किया गया है।
सुरेंद्र कुमार गुप्ता, कुमाऊं ब्यूरो, मिरर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)