Uttarakhand उफनाए गधेरे में 2 लड़कियों की बहने से मौत, फिर रेड अलर्ट जारी किया मौसम विभाग ने
उत्तराखंड में शनिवार शाम से कई जगह हो रही बारिश ने तबाही मचाई है, दो लड़कियों की एक उफनते गधेरे में डूबकर मौत हो गई है तो वहीं देहरादून में सौंग और रिस्पना नदी में पानी बढ़ जाने के कारण नदी के आसपास रहने वाले लोगों के इलाकों में और घरों में पानी भर गया। कई जगह कार और मोटरसाइकिल भी नाले में बह गई हैं। राज्य में कई सड़कें भी बंद हो गई हैं। इस सबके बीच मौसम विभाग की ओर से राज्य के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पिथौरागढ़ जिले के सिमली गांव में बारिश के कारण उफनाए एक नाले में दो लड़कियां बह गई हैं, दोनों लड़कियां जानवरों के लिए घास काटने के लिए जंगल गई हुई थी। नाला पार करने के दौरान दोनों लड़कियां बह गई और दोनों की मौत हो गई है। वहीं देहरादून में देर रात भारी बारिश होने से रिस्पना, सौंग और बिंदाल नदी उफान पर आ गई, नदियों के उफान में आने से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया। शहर में कई जगहों पर जलजमाव दिखा। कई जगहों पर लोगों की कार और मोटरसाइकिल पानी में बह गई हैं। ऋषिकेश- गंगोत्री और ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह मलबा आने के कारण बंद हो गया है, राज्य में कई ग्रामीण संपर्क मार्ग भी इस वक्त मलबा आने के कारण बंद है। सड़कों को खोलने की कोशिश की जा रही है, इस सब के बीच मौसम विभाग की ओर से सोमवार और मंगलवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, देहरादून, टेहरी और पौड़ी जिले के लिए सोमवार और मंगलवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है, आगे देखिए मौसम चेतावनी….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)