Uttarakhand : भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, अगले 4 दिन इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, पढ़ें पूरी खबर
11 June. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आज शनिवार को आंधी और बौछारों के साथ राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है, जिससे मैदानी इलाके मैं मौसम सुहाना हो गया है।।
उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले 4 दिन तक कुछ पहाड़ी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
इस बावत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले 4 दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। 12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, इसके अलावा 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा कुछ जगहों पर तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)