उत्तराखंड मौसम : 4 मई तक इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार, मिलेगी भीषण गर्मी से निजात
29 April. 2022. Dehradun. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां तेज गर्मी पड़ रही है वहीं पहाड़ी इलाकों में भी सूरज की तपिश से लोग परेशान हैं। इस सब के बीच मौसम विभाग की ओर से एक अच्छी खबर आई है, मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में आज शुक्रवार से कई जिलों में मौसम में बदलाव होगा और 4 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम के इस बदलाव के बाद भीषण गर्मी से कुछ निजात मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 30 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 1 व 2 मई को भी पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी। इसके बाद अगले दो दिनों में बारिश में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल और 1 मई को पर्वतीय जिलों बारिश, ओलावृष्टि, बिजली चमकने और तेज हवाओं का अनुमान है। आशा की जा रही है कि मौसम में इस परिवर्तन के बाद भीषण गर्मी से कुछ निजात लोगों को मिलेगी। हालांकि आज शुक्रवार और कल शनिवार के लिए राज्य के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जताया गया है। पूर्व अनुमान के अनुसार इस दौरान मैदानी इलाकों में 1 से 2 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि शनिवार 30 अप्रैल के बाद अधिकांश जिलों में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में कुछ राहत मिलने की संभावना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)