Uttarakhand : 3 दिन का मौसम का यलो अलर्ट, कई इलाकों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
19 April. 2022. Dehradun. राज्य में लगातार बढ़ रहे तापमान में वृद्धि लोगों के लिए मुसीबत बन रही है गर्मी से लोग बेहाल हैं तापमान में वृद्धि के साथ मैदानी इलाकों में तपिश बढ़ रही है गर्मी के चलते लगातार आग की घटनाएं भी बढ़ रही है पहाड़ों में कई जगह पर आग लगी है जहां अभी तक जंगल धधक रहे हैं ।
मौसम विभाग ने 20 से 22 अप्रैल के दौरान मैदानी इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे तक की गति से अंधड़ चलने की संभावना जताई है। जबकि कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी क्षेत्रों में लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है तो वही मैदानी क्षेत्रों में बढ़ रही गर्मी के चलते लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं बात तापमान की करें तो सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया तो वही हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया। रोजाना पारा रिकार्ड स्तर तक पहुंच रहा है।
तापमान में तेजी मंगलवार को भी जारी रहेगी। कुमाऊं में हवाओं की दिशा उत्तर व उत्तर पश्चिम बनी हुई है मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी में और इजाफा होने की संभावना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)