Uttarakhand : 5 जिलों में भारी हिमपात की चेतावनी, कई जगह बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम के लिहाज से बुधवार तक सावधान रहने की जरूरत है, भारतीय मौसम विभाग के देहरादून केंद्र की ओर से जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार 3 तारीख रविवार को गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है।
4 तारीख सोमवार के लिए मौसम केंद्र की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार राज्य में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है और ओलावृष्टि भी हो सकती है। चेतावनी में कहा गया है कि 4 तारीख सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे कंडीशन भी रह सकती है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वह अपने सिर, गर्दन, हाथ और उंगलियों को ढक कर रखें। छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारी वाले लोगों से ठंड से बचने के लिए कहा गया है।
5 तारीख मंगलवार और 6 तारीख बुधवार के लिए उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र की ओर से राज्य सरकार के अधिकारियों को सलाह दी गई है कि इन जिलों में सड़कों पर विशेष ध्यान दें क्योंकि भारी हिमपात की स्थिति में सड़कें अवरूद्ध हो सकती हैं और हिमपात के कारण सड़कों पर फिसलन भी हो सकती है। मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड डे कंडीशन भी रह सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)