Uttarakhand सावधान : कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन और रोड ब्लॉक की आशंका
Dehradun, 17 July 2021 अगले तीन दिन उत्तराखंड के लिये बारिश के लिहाज से अति महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इन तीन दिनों में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों समेत मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों में 17, 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक तमाम हिस्सो में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 17 जुलाई को कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। 18 जुलाई कुमाऊँ रीजन में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है तो वही गढ़वाल रीजन में कुछ जगहों पर हल्की और कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 19 जुलाई को गढ़वाल रीजन में भारी बारिश होने की आसार है हालांकि, कुमाऊँ के कुछ जगहों पर भी भारी बारिश देखी जा सकती है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 और 19 जुलाई को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)