Uttarakhand Weather : मैदानी इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, 4 जिलों में वाहन चालक रखें विशेष ध्यान
उत्तराखंड में देहरादून मौसम केंद्र की ओर से राज्य के चार मैदानी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में रविवार को नैनीताल, उधम सिंह नगर, पॉड़ी और हरिद्वार जिले के मैदानी हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है। सोमवार और मंगलवार के लिए भी इन्हीं जिलों में राज्य मौसम केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र ने अपने बुलेटिन में बताया है कि सोमवार को भी हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के मैदानी हिस्सों में घने से काफी घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं मंगलवार 15 दिसंबर के लिए भी राज्य मौसम केंद्र की ओर से इसी तरह का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र के बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार 15 दिसंबर को भी राज्य के हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के मैदानी इलाकों में घने से काफी घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम केंद्र की चेतावनी को देखते हुए राज्य के इन जिलों के मैदानी हिस्सों में वाहन चालकों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को देखने में परेशानी होती है ऐसे में दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने वाहनों में फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। आगे देखिए मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन….
इस सब के बीच शनिवार को राज्य के उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है, देहरादून में भी शनिवार सवेरे से रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में भी शनिवार सवेरे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण अब राज्य में तापमान में भी गिरावट आने लगी है, मैदानी हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। बद्रीनाथ, चकराता, लोखंडी और औली में भी बर्फबारी हुई है। अब देखिए राज्य मौसम विभाग की ओर से अगले 3 दिनों के लिए जारी मौसम चेतावनी….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)