Uttarakhand Weather बारिश का कहर, 2 जिलों में 6 लोगों की मौत, राज्य में कई संपर्क मार्ग बंद, उंची पहाड़ियों पर बर्फबारी, फसल को भी नुकसान
18 Oct. 2021 : चंपावत से लगे सेलाखोला गांव में आवासीय मकान के मलबे की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। सोमवार की दोपहर को सेलाखोला गांव में आनंद सिंह मौनी के आवासीय मकान और और कच्ची रसोई में मकान के पीछे करीब 20 मीटर की ऊंचाई से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। मलबा अंदर घुसने से वहां मौजूद आनंद सिंह की पत्नी कलावती देवी (48) और उनका पुत्र 17 वर्षीय राहुल सिंह मौनी दब गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
भारी बारिश के बीच बाटनागाड़ टनकपुर में फंसे मां पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे लगभग 200 श्रद्धालूओं को जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। दरअसल मां पूर्णागिरी दर्शन को आये हुए लगभग 150-200 श्रद्धालू आपदा अल्लर्ट के बावजूद भी चोरी छिप्पे पैदल-पैदल जंगल के रस्ते बाटना गाड़ पर पहुँच गए थे। बहाव तेज होने व मलवा पत्थर गिरने के कारण वे मार्ग में ही फंस गये।
वहीं नैनीताल सहित दूसरे कई जिलों में भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिले में पहाड़ी इलाकों में रात्रि में वाहन चलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पौड़ी जिले में मलबा आने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी कई जगह सड़कें बंद हो गई, वहीं गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी भी हुई है, बद्रीनाथ और केदारनाथ की आसपास की पहाड़ियों में भी बर्फबारी देखी गई। राज्य में कई जगह आजकल धान की कटाई चरम पर है, किसानों ने धान काटकर खेतों में मड़ाई के लिए रखा है लेकिन अचानक आसमानी आफत ने किसानों की आशाओं और अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया है। कई जगहों पर खेतों पर कटा धान बेमौसमी बारिश से भीग जाने से खराब हो गया है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)