उत्तराखंड : भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ की आशंका, SSB के साथ-साथ जल पुलिस भी अलर्ट
उत्तराखंड में भारत – नेपाल सीमा पर घुसपैठ की आशंका के चलते जल पुलिस को तैनात किया गया है, जल पुलिस राफ्टिंग के जरिए भारत और नेपाल के बीच स्थित काली नदी में गश्त करेगी। आपको बता दें कि भारत – नेपाल सीमा पर आवाजाही के मार्गों पर एसएसबी पहले से ही तैयार है, एसएसबी भारत नेपाल सीमा पर स्थित काली या शारदा नदी के आसपास भी गश्त करते रहती है। दरअसल लॉकडाउन के कारण भारत और नेपाल के बीच में आवाजाही का मार्ग पूरी तरह से बंद है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोग एकांत जगहों पर नदी को पार कर जंगल के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं। इसको देखते हुए चंपावत जिले में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने भारत नेपाल सीमा पर मौजूद काली नदी में जल पुलिस को गश्त करने के आदेश दिए हैं। लॉकडाउन को देखते हुए यहां है SSB और स्थानीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं।
दरअसल भारत और नेपाल दोनों ही जगह लॉकडाउन जैसे हालात होने के कारण नातो कोई नेपाल से भारत आ पा रहा है और न ही कोई भारत से नेपाल जा पा रहा है। पिथौरागढ़ जिले में धारचूला में एक हजार के करीब नेपाली मजदूर फंसे हुए हैं, जो लगातार नेपाल सरकार से पुल खोलने की मांग कर रहे हैं । नेपाल की ओर से पुल नहीं खोले जाने को देखते हुए कुछ नेपालियों ने काली नदी में कूदकर नेपाल पहुंचने की कोशिश की, तीन नेपाली मजदूरों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक मजदूर भाग कर वापस आ गया। उसे भारत की स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसी तरह भारत नेपाल सीमा पर पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में झुलाघाट, जौलजीबी, धारचूला और बनबसा में कई नेपाली मजदूर फंसे हुए हैं जो अपने देश नेपाल जाना चाहते हैं। भारत और नेपाल के बीच जंगलों और वीरान पहाड़ों के बीच में काली नदी ही सीमा का काम करती है आशंका जताई जा रही है कि लोग नदी पार कर घुसपैठ कर सकते हैं, इसी को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बरती जा रही है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)