Video उत्तराखंड में मॉनसून असर, नाव जैसे बही कार, 3 जिलों को बेहद सतर्क रहने के आदेश
7 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों में नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की गई है, इस आदेश में हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के जिला प्रशासन को बेहद सतर्क रहने के लिए कहा गया है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलाधिकारी हरिद्वार, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ को वर्षा के कारण उत्तराखण्ड राज्य के संबंधित जनपदों में नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि आपदा की स्थिति में सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जाए। जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश के साथ-साथ कई अन्य आदेश भी दिए गए हैं। आगे पढ़िए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी आदेश….
इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में कई स्थानीय सड़कें मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गई हैं, हल्द्वानी और रुद्रपुर जैसे शहरों में जलजमाव की स्थिति देखी गई। उधम सिंह नगर में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, कुमाऊ के इलाके में बारिश का ज्यादा असर देखा जा रहा है, यहां नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। हल्द्वानी के शेर नाले में लखीमपुर खीरी के पर्यटकों की एक कार नाव की तरह बह गई, गनीमत रही कि नाव के पानी में बहने से पहले तीनों पर्यटक कार से बाहर निकल गए थे। आगे देखिए राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेश और उसके बाद देखिए पर्यटकों की कार बहने का वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)