Skip to Content

आम जनता को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन देहरादून में Walkathon “Run for Vote” का किया गया आयोजन

आम जनता को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन देहरादून में Walkathon “Run for Vote” का किया गया आयोजन

Closed
by April 13, 2024 News

13 April. 2024. Dehradun. 13/04/2024, शनिवार को देहरादून स्थित आम जनमानस को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन देहरादून में Walkathon “Run for Vote” का किया गया आयोजन पर  मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर Walkathon को  रवाना किया ।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आज आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से  इस Walkathon “Run for Vote” प्रतियोगिता में समाज के हर वर्ग तथा आयु के लोगों द्वारा बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया गया,

साथ ही Walkathon के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का स्वस्थ संदेश लोगो के मध्य प्रसारित किया गया।

इस दौरान प्रतियोगिता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे लोगों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान  अमित सिंह, (अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन),  करण सिंह नगन्याल, (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र),  अजय सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित रहे।

इस “Run for Vote” Walkathon प्रतियोगिता के अन्तर्गत 02/05 कि0मी0 की दौड़ का आयोजन किया गया, जो पुलिस लाईन देहरादून से प्रारंभ होकर नेगी तिराहा – दामिनी चौक – आराघर टी जंक्शन – आराघर – द्वारिका स्टोर – श्री निवास वेडिंग प्वाईंट – सिटी हार्ट हॉस्पिटल – मनोज क्लिनिक – एमकेपी चौक – ज्ञानन्दा स्कूल – रेस कोर्स चौक – पीएनबी बैंक – बन्नू स्कूल चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन देहरादून में समाप्त हुई।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media