उत्तराखंड : कोरोना संदिग्धों को खोज रही टीम पर गांव वालों ने किया हमला, पुलिस को बुलाना पड़ा
उत्तराखंड में घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण को लेकर जांच और सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया, गांव वालों ने टीम को सर्वे करने से रोक दिया। इलाके में पुलिस बुलानी पड़ी।
घटना हरिद्वार जिले के रुड़की के भगवानपुर इलाके के मक्खनपुर गांव की है, इस इलाके में कोरोनावायरस संदिग्धों को खोज रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर सोमवार को उस समय गांव वालों ने हमला कर दिया जब टीम एक घर के बाहर लोगों से पूछताछ कर रही थी। गांव वालों ने टीम के रजिस्टर और कागजात भी फाड़ डाले, मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी, पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभाला, इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस में इस मामले की शिकायत की गई है। कोरोना संदिग्धों की खोज में बाधा डालने के आरोप में यहां लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)