पीएम मोदी की देहरादून रैली में बीजेपी लॉन्च कर देगी प्रचार अभियान, मुख्यमंत्री शुरू करेंगे विजय संकल्प यात्रा, गेमचेंजर बनाने की तैयारी
3 Dec 2021, Dehradun : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में शनिवार 4 दिसंबर को हो रही रैली के दौरान ही बीजेपी के पूरे प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की भी शुरुआत हो जाएगी। इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को 18000 करोड़ रुपए की सौगात देने वाले हैं। बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली गेमचेंजर साबित होगी और उत्तराखंड में फिर से पहले से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी काम हुए हैं और इसी को केंद्र में रखकर बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत होगी और इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली के बाद पूरे प्रदेश में उत्साह का संचार हो जाएगा। आगे देखें वीडियो…
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पूरे प्रदेश में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)