Video उत्तराखंड को कब मिलेगा अगला सीएम, कैसा होगा शपथग्रहण, कौन-कौन आएगा, मदन कौशिक ने बताया, देखिए
19 March 2022. Dehradun. उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, कब उत्तराखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा और इस शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन बड़े लोग शामिल होंगे, इन सभी सवालों का जवाब दिया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने, आगे देखिए…..
दरअसल इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है, बीजेपी ने 70 में से 47 सीट जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में आकर उत्तराखंड में इतिहास रचा है लेकिन इस जीत के बीच बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा सीट खटीमा से चुनाव हार गए। इसके बाद अगले मुख्यमंत्री पद और नई सरकार के गठन को लेकर सबकी नजरें बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर लगी हुई हैं।
शनिवार को जब नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से सवाल किए गए तो उन्होंने क्या जवाब दिया देखें….
दरअसल शनिवार 19 मार्च को कुमाऊं में होली होने के कारण सभी विधायक अभी देहरादून नहीं पहुंचे, ऐसे में बताया जा रहा है कि रविवार 20 मार्च को सभी विधायक देहरादून में होंगे और संभावना जताई जा रही है कि 20 और 21 मार्च को किसी भी दिन विधायकों की बैठक देहरादून में हो सकती है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी शामिल होंगे और अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रह सकते हैं….
इस सबके बीच देहरादून के राजनीतिक गलियारों में घूम रही खबरों के अनुसार पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की संभावना भी बरकरार है, वहीं खबरों की कयासबाजी में कई नए नाम भी घूम रहे हैं जिनमें कई विधायक, वर्तमान सांसद और महिला विधायक भी शामिल हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)