सड़क पर खड़े थे वाहन, पहाड़ी से आया मलबा, 4 लोगों की मौत, 7 घायल
11 July. 2023. Uttarkashi. उत्तराखंड में मौसम खराब है और भारी बारिश हो रही है, इस सब के बीच एक बुरी खबर आई है, गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के वाहनों के ऊपर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरे, इसमें कई यात्री वाहन मलबे में फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से कई आदमियों को निकाला गया लेकिन 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मारे गए सभी यात्री मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं जो उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे।
बताया जा रहा है कि देर रात गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे। तभी अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेम्पो ट्रेवल्स सहित तीन वाहनों पर गिर गया।
मलबा आने के कारण 3 यात्री वाहन दब गए, वाहनों के मलबे में दबने के कारण एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में कुल 7 लोग घायल हुए हैं।
मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। बीआरओ के अधिकारी मेजर वीएस वीनू ने बताया की भटवाड़ी से गंगनानी के बीच 20 किमी के क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे पर सात स्थानों पर भूस्खलन हुआ था जिसे पूरी रात तेज बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)