उत्तरकाशी टनल हादसा – केंद्रीय मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा, सीएम धामी भी लगातार कर रहे बचाव कार्य की निगरानी
16 Nov. 2023. Uttarkashi/ Dehradun. केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने सिलक्यारा पहूंचकर टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया। जनरल सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा भी की है। वी के सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकलना है, राज्य और केंद्र की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और विदेशी एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा में चल रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं |मुख्यमंत्री धामी कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल एवं राहत एवं बचाव में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन तथा टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की हर पल की अपडेट ले रहे हैं|
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में लगी सभी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग दिया जाय। गढ़वाल कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में किसी भी प्रकार से विलंब न हो, मौके पर कार्य कर रही एजेंसियों को राज्य की तरफ़ से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये। मुख्यमंत्री बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से भी समय- समय पर अपडेट ले रहे हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी मौजूद थे।
वही उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल के अंदर फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्य को 5 दिन हो गए हैं, दरअसल टनल के अंदर भूस्खलन होने के कारण 40 मजदूर टनल के अंदर फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए बुधवार को वायु सेना के विमान के द्वारा भारी मशीनरी घटनास्थल पर पहुंचाई गई है। मशीनों ने अपना काम शुरू कर दिया है, वहीं अंदर फंसे हुए 40 मजदूर सुरक्षित हैं उन्हें लगातार भोजन और ऑक्सीजन भेजा जा रहा है, वहीं उनसे बातचीत कर लगातार उनकी मानसिक स्थिति को नियंत्रित रखने की कोशिश की जा रही है। टनल में हुए भूस्खलन के कारण जो मलवा टनल के अंदर जमा हो गया था उसे हटाने पर उस स्थान पर फिर से मलवा आ जा रहा था, इसलिए अब बड़े पाइप को ड्रिल कर टनल के अंदर डाला जा रहा है ताकि इन बड़े पाइपों के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जा सके।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)