Uttarakhand : उत्तरकाशी के पुरोला और नौगांव में बारिश का कहर, एक एटीएम सहित 10 दुकानें बह गयी
11 August. 2022. Uttarkashi. उत्तरकाशी के पुरोला में बुधवार को रात भर भारी वर्षा से नदी नाले उफान पर आ गए, इसी कारण कुमौला खड्ड के उफान पर आने से 10 दुकानें बह गई हैं। इलाके में बिजली भी नहीं है। पीएनबी बैंक का एक एटीएम भी बह गया है।
यहां रात को 2:00 बजे बाद भारी बारिश शुरू हो गयी, इसके बाद नदी नाले उफान पर आ गये, कुमौला खड्ड के उफान में आने के कारण पानी मुख्य मार्ग पर बहने लगा, इसमें 10 दुकानें बह गई हैं, वहीं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया है, एटीएम में रक्षाबंधन होने के कारण 25 लाख कैश डाला गया था! वहीं पास के नौगांव इलाके में भी भारी बारिश के कारण कई घरों में मलबा घुस गया है!
इस बीच मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, वहीं राज्य के पहाड़ी जिलों में भी अभी 24 घंटे तक बारिश का पूर्वानुमान है! 15 अगस्त तक राज्य में बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)