Uttarakhand गढ़वाल के इस गांव में पहली बार पहुंची बस, लोगों ने नाच-गाकर स्वागत किया
उत्तराखंड के कई दूरदराज के इलाकों में आजादी के इतने साल बीत जाने के बावजूद भी अभी सड़क नहीं पहुंची है। और जिन इलाकों में नई नई सड़क पहुंच रही है वहां लोगों की खुशी देखते ही बनती है। उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के जीवाणु गांव में पहली बार बस पहुंची, लोग इतने खुश हुए कि लोगों ने नाच गाकर बस का स्वागत किया। दरअसल सड़क नहीं होने के कारण लोगों को यहां काफी परेशानी होती थी, लोगों को 5 से 15 किलोमीटर का सफर सड़क तक पहुंचने के लिए पैदल तय करना पड़ता था। तब जाकर लोगों को कोई वाहन मिल पाता था। अब सड़क के साथ-साथ बस भी पहुंची है तो लोगों ने नाच गाकर बस का स्वागत किया। लोग ढोल, दमाऊ, रणसिंह सब निकाल लाए, लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर का भी स्वागत किया।
दरअसल लोग काफी समय से परेशान थे, लोग लगातार सरकार से मांग करते थे कि उनके गांव तक सड़क पहुंचाई जाए। 2016 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां सड़क का निर्माण शुरू हो गया और जब सड़क तैयार हुई तो यात्रियों के यहां से आवागमन के लिए यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम की बस जीएमओ की बस का भी प्रबंध किया गया है। बस दिन में दो-तीन बार यहां का चक्कर लगाएगी, लोग बस के यहां पहुंचने से अब काफी खुश हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)