Uttarakhand पूजा के बाद भोजन से 50 लोग बीमार, गांव में मचा हड़कंप
बड़कोट, उत्तरकाशी, 4 Sept. 2021 : खरशाली गाँव में समेश्वर देवता के यज्ञ कार्यक्रम में प्रसाद व भोज खाने से 50 से अधिक ग्रामीण श्रद्धालुओं को फ़ूड पॉइज़निंग हो गयी, जिससे गाँव में रातभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा , 5 ग्रामीणों को बडकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है, कुछ लोगों को नौगाँव और बाकी सभी का खरशाली गाँव में उपचार चल रहा है । चिकित्सको ने सभी गामीणों को खतरे से बाहर बताया है।
आपको बताते चलें कि ग्राम सभा खरशाली में समेश्वर देवता का 5 दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान चल रहा है। शुक्रवार रात्रि को पूजन के बाद जैसे ही ग्रामीणों ने भोजन किया उसके कुछ देर बाद ग्रामीण श्रद्धालु उल्टी-दस्त बीमारी से पीड़ित हो गए। गम्भीर हालात में कुछ लोगो को रात को ही बड़कोट और नौगाँव में उपचार के लिए लाया गया, जबकि फ़ूड पॉइज़निंग की जानकारी मिलते ही चिकित्सकों की टीम रात्रि को ही खरशाली गाँव पहुँच गयी थी। दरअसल खरशाली गाँव में चल रहे देव अनुष्ठान में गांव के ग्रामीण पूजा अर्चना के बाद रात्रि को ही भोजन करते हैं। प्रसाद व भोज लेने के तुरंत बाद 50 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं बीमार हो गये। चिकित्सको का दल खरशाली गाँव में उपचार में जुटा हुआ है। कुछ ग्रामीणों का बड़कोट और नौगाँव CHC में उपचार चल रहा है। चिकित्सक डॉ. रोहित भण्डारी और डॉ. पवन रावत ने बताया कि फ़ूड पॉइज़निंग से प्रभावित सभी ग्रामीण खतरे से बाहर हैं और सभी का उपचार समय से होने से अब स्तिथि सामान्य हो रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)