Skip to Content

उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की हादसे में मौत, रफ्तार का खिलाड़ी रफ्तार का ही शिकार हो गया

उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की हादसे में मौत, रफ्तार का खिलाड़ी रफ्तार का ही शिकार हो गया

Closed
by May 4, 2023 News

4 May. 2023. Dehradun. देहरादून के चकराता रोड, कापरी ट्रेड सेंटर निवासी (25) वर्षीय अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि प्रख्यात यूट्यूबर एवं बाइक रेसर अगस्त्य चौहान अपनी बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहे थे और चलते समय यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे, अगस्त्य करीब 300 किमी की रफ्तार से बाइक चला रहे थे।

इस दौरान चौहान की रफ्तार तेज होने से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और संभालने के चक्कर में वे सीधे डिवाइडर में जाकर घुस गए, इस दौरान उनका हेलमेट भी चकनाचूर हो गया और उनका सर सीधे डिवाइडर से टकराकर फट गया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसकी सूचना मिलते ही परिजन अलीगढ़ पहुंच गए, वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और परिजन शव को लेकर दून आ गए।

अगस्त्य के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अगत्य कई बाइकों का मालिक है और वह स्टंट वीडियो यूट्यूब पर डालकर हर महीने कमाई करता था। बुधवार को मौत की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही आसपास के लोग भी गमगीन हो गए।

बता दें कि कुछ समय पहले देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने करीब 12 बाइक राइडर चिह्नित किए थे, जो स्टंटबाजी में शामिल रहते हैं, जिनमें अगस्त्य चौहान भी शामिल था।

अगस्त्य का Pro Rider 1000 Agastya Chauhan के नाम से यू ट्यूब चैनल है! एक मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं,अगस्त्य अपनी सुपर बाइक Z X 10 R चला रहे थे! बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई! उनका हेलमेट चकनाचूर हो गया! सर पर गंभीर चोट लगने से ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गई !

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media