उत्तराखंड की बेटी ISRO में बनी वैज्ञानिक, इलाके में खुशी का माहौल
13 June. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के बेटी स्नेहा नेगी को बड़ी सफलता मिली है, वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान, इसरो में वैज्ञानिक बन गई हैं। उनकी इस सफलता के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
स्नेहा नेगी मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले की रहने वाली हैं और उनका हाल निवास श्रीकोट में है। उन्होंने विद्या मंदिर श्रीकोट से अपनी स्कूलिंग की और इसके बाद बीटेक और एमटेक किया है, उन्होंने
2021 में ऑल इंडिया गेट एक्जाम में हासिल की थी 80 वीं रैंक ।
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान में कंप्यूटर साइंस से संबंधित वैज्ञानिकों के पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया था, इस भर्ती का परिणाम आ गया है और इसमें स्नेहा को सफलता मिली है।
परिणाम आने के बाद स्नेहा नेगी के परिवार में खुशी का माहौल है, दूर-दूर से लोग उनको बधाइयां दे रहे हैं, स्नेहा नेगी की इस सफलता ने न सिर्फ रुद्रप्रयाग और श्रीकोट का बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)