उत्तराखंड की चांदनी ने किया राज्य का नाम रौशन, भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट
1 May. 2023. Pithoragarh. उत्तराखंड में युवाओं के साथ साथ ही युवतियां भी देश सेवा में काफी आगे रहती हैं, इसी कड़ी में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली चांदनी कुंवर ने राज्य का नाम रौशन किया है, चांदनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं।
उत्तराखंड के युवकों द्वारा भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के माध्यम से देश की सेवा करने का एक लंबा इतिहास रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में उत्तराखंड की युवतियां भी युवकों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। उत्तराखंड की कई युवतियां सेना और अर्धसैनिक बलों में सैनिक से लेकर अधिकारी तक के पदों में विराजमान हैं और हाल के वर्षों में इन सेवाओं में चयन में उत्तराखंड की युवतियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पिथौरागढ़ जिले के भड़कटिया गांव निवासी चांदनी कुंवर भारतीय सैन्य अकादमी चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त कर शनिवार को पास आउट हुई। इसके बाद वह भारतीय सेना का हिस्सा बन गई हैं। चांदनी की सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। पिता ने बेटी के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें उसे सेना को समर्पित किया।
बीते साल चांदनी का चयन अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान, चेन्नई के लिए हुआ था, चयन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में भी चांदनी ने पूरे भारत में पांचवा स्थान प्राप्त किया था, 1 साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद अब चांदनी को भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त हुआ है, चांदनी की पहली पोस्टिंग भी लेह में हुई है।
चांदनी की इस सफलता के बाद न सिर्फ उनके गांव और पिथौरागढ़ जिले में बल्कि पूरे राज्य में खुशी का माहौल है। चांदनी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, चांदनी के गांव में भी काफी खुशी का माहौल है, उनके घर पर लगातार बधाई देने वाले पहुंच रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)