उत्तराखंड की बेटी भूमिका बनी वायु सेना में अफसर, परिवार में खुशी का माहौल
27 June. 2023. Dehradun. आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां उत्तराखण्ड की बेटियों ने अपनी सफलता की कहानी ना लिखी हो। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में उत्तराखण्ड की बेटियों की हिस्सेदारी वाकई काबिले तारीफ है। देशसेवा के मामले में प्रदेश के युवाओं का कोई मुकाबला नहीं। बेटियों को यूं आगे बढ़ता देख सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है।
इसी क्रम में अब अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र की रहने वाली भूमिका मंगोली ने भारतीय वायुसेना में ऑफिसर बन प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि बीते रोज बेंगलुरु में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान भूमिका मंगोली ने वायुसेना की तकनीकी शाखा में कमीशन प्राप्त किया है।
मूल रूप से रानीखेत तहसील क्षेत्र की रहने वाली भूमिका मंगोली ने प्रारम्भिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से प्राप्त करने के बाद हल्द्वानी के विख्यात आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल में दाखिला लिया। बिड़ला स्कूल से इंटर करने के बाद उन्होंने बीटेक के लिए नोएडा स्थित कॉलेज में दाखिला लिया। बीटेक पूरा होने के बाद उनका चयन भारतीय वायुसेना की टेक्निकल कोर में हो गया।
जिसके बाद वह प्रशिक्षण लेने के लिए भारतीय वायुसेना की बेंगलुरु अकादमी चलीं गई। जहां से डेढ़ वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर अब वह भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन गई हैं। पासिंग आउट परेड के दौरान भूमिका के साथ उनके पिता चितरंजन मंगोली, मां सजला मंगोली के अतिरिक्त उनकी दादी व नानी मौजूद रहे।
भूमिका के पिता चितरंजन जहां रानीखेत में एक पेट्रोल पंप चलाते हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं। भूमिका की कामयाबी ने परिवार सहित समूचे प्रदेश को गौरवान्वित महसूस कराया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)