उत्तराखंड मौसम – इन जिलों में होगी बर्फबारी-बारिश, 6 फरवरी तक का सटीक मौसम अलर्ट जानिए
2 Feb. 2024. Dehradun. उत्तराखंड में कई जिलों में जहां बारिश और बर्फबारी हुई है, वहीं 6 फरवरी तक के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का अनुमान जारी किया गया है। 3 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, वहीं 2800 मीटर और उससे ऊंचाई वाली जगह पर हिमपात होने का भी अनुमान है। 4 और 5 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने का अनुमान है, वही 2200 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। 6 फरवरी को पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि पिथौरागढ़ जिले में इस दौरान बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से तीन और चार फरवरी के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसकी जानकारी आगे दी जा रही है।
3 फरवरी को उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है, 4 फरवरी को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है इस दौरान पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)