Uttarakhand Weather बारिश, बर्फबारी और कड़ी शीतलहर, अगले 48 घंटे मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान
29 Dec. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में अगले 48 घंटे तक कड़ी ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है, राज्य के कई इलाकों में गुरुवार को मौसम खराब है, देहरादून सहित मैदानी इलाकों में सवेरे के वक्त घना कोहरा भी देखा गया। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश भी देखी जा सकती है।
30 दिसंबर तक राज्य में कड़ी शीतलहर का पूर्वानुमान जारी किया गया है, उधम सिंह नगर और देहरादून हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में सवेरे और रात के वक्त घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। इस दौरान वाहन चालकों को विशेष तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, वहीं राज्य में कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
31 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ जाने के बाद मौसम फिर सामान्य होने की संभावना है, फिर अगले कुछ दिनों तक ठंड में कुछ कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है। राज्य के कई मैदानी इलाकों में सवेरे के वक्त घना कोहरा दिखाई दिया, वहीं आसमान में सूरज भी साफ नजर नहीं आ रहा है। राज्य के उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का मौसम बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)