Uttarakhand Weather, 10 जून तक यलो अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सावधान
5 June. 2023. Dehradun. उत्तराखंड राज्य के अधिकतर हिस्सों के लिए 6 जून से 10 जून के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है, आगे पढ़िए जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी…..
6 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।
7 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। राज्य के शेष जिलों में इस दिन मौसम शुष्क रहेगा।
8 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश और बिजली चमकने की आशंका है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
9 जून को गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों और कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने और बिजली चमकने की आशंका व्यक्त की गई है, राज्य के शेष जनपदों में इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा।
10 जून को उत्तराखंड के कुछ स्थानों में हल्की, मध्यम वर्षा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 6 जून से 10 जून तक राज्य में मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान ऊपर दिए गए जनपदों में बारिश होने, ओलावृष्टि होने, बिजली चमकने और झौंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)