Uttarakhand Weather, राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का दौर, अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान
18 March. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 21 मार्च तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा, वहीं पर्वतीय जिलों के अति ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखी जा सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च और 21 मार्च को राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि देखी जा सकती है, 20 मार्च को भी राज्य के कई हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के कई जिलों में 21 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर बना रहेगा, इस दौरान तापमान गिरने और ठंडी हवाएं चलने की भी आशंका व्यक्त की गई है, मौसम विभाग ने 21 मार्च तक राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उच्च पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में इस दौरान बर्फबारी होने की संभावना भी व्यक्त की गई है, बारिश के कारण फसलों को नुकसान की आशंका भी व्यक्त की गई है, वहीं शुक्रवार से ही राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। नैनीताल, मसूरी, देहरादून जैसे इलाकों में भी बारिश देखी गई है, मैदानी इलाकों में भी तापमान में काफी गिरावट आई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)