Uttarakhand अध्यापक फोटो खिंचवाने में व्यस्त, बच्चे बना रहे परीक्षा परिणाम, फोटो सामने आने के बाद जांच के आदेश
02 Nov. 2022. Dehradun. उत्तराखंड शिक्षा विभाग की पोल खोलती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, इस तस्वीर में जहां एक ओर स्कूल के अध्यापक फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं, वहीं स्कूल की छात्राएं परीक्षा का परिणाम तैयार कर रही हैं। फोटो में यह साफ दिखाई दे रहा है, इसके बाद इस मामले के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं, इस फोटो की जांच की जा रही है। दरअसल इस फोटो में स्कूल के अध्यापक फोटो खिंचवाने में व्यस्त दिख रहे हैं, तो वहीं स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा परीक्षा का परिणाम तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जो काम में स्कूल के टीचरों का होना चाहिए था, वह स्कूल के छात्र छात्राओं से करवाया जा रहा है, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
केंद्रीय शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तराखंड में शिक्षा की स्थिति यह है कि यह देश में 35 वें नंबर पर आती है, ऐसे में उत्तराखंड में स्कूलों को लेकर इस तरह की तस्वीर का वायरल होना काफी गंभीर माना जा रहा है, शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वहीं शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने भी कहा है कि जल्द से जल्द जांच करवा कर स्थिति सामने लाई जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)