Uttarakhand छात्र संघ चुनावों की तिथि घोषित, पूरी हुई आंदोलनरत छात्रों की मांग
07 Dec. 2022. Dehradun/ Nainital. उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों में और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, सभी राज्य विश्वविद्यालयों और इनसे संबद्ध महाविद्यालयों में 24 दिसंबर को छात्र संघ के चुनाव करवाए जाएंगे, इस संबंध में उत्तराखंड के सभी राज्य विश्वविद्यालयों और संबद्ध महाविद्यालयों की एक बैठक में फैसला लिया गया है।
उत्तराखंड में दरअसल उत्तराखंड में पिछले 2 साल से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं, यह चुनाव कोविड-19 के कारण नहीं हुए थे, इस साल स्थिति सामान्य होने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों और इन से संबंध महाविद्यालय के छात्र लगातार छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे थे। इस मांग को लेकर छात्रों की ओर से उग्र आंदोलन भी किया गया, इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को कहा गया कि एक बैठक कर और आपस में समन्वय स्थापित कर पूरे राज्य में छात्रसंघ चुनाव की एक तारीख घोषित की जाए।
बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, सभी विश्वविद्यालयों की बैठक के बाद एक निर्णय लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया है, 24 दिसंबर को पूरे राज्य में एक साथ छात्र संघ के चुनाव करवाए जाएंगे, इस संबंध में विभिन्न विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों और शासन को भी अवगत कराया गया है।
इस पत्र में विभिन्न जगहों पर छात्रों का चल रहा धरना प्रदर्शन को भी खत्म करने की अपील की गई है। हल्द्वानी में बुधवार सवेरे से ही छात्र, छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे, इस पत्र के मिल जाने के बाद छात्रों का आंदोलन समाप्त हो गया है और छात्र आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)