लाइट बंद करने को लेकर उर्जा निगम ने दिये निर्देश, सीएम रावत ने की पीएम के आह्वान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को और मजबूत करने और पूरे देश में एकजुटता दिखाने के लिए आज रात 9:00 बजे 9:00 मिनट तक बत्ती बंद कर दिया जलाने के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड भी पूरी तरह से तैयार है। जहां एक ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है, वहीं उत्तराखंड राज्य ऊर्जा निगम ने आज रात 9:00 बजे बत्ती बंद करने को लेकर के कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आगे देखिए आदेश की कॉपी…..
मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि ” प्रिय प्रदेशवासियों मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आओ हम मिलकर आज 05 अप्रैल 2020, रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके, दरवाजे या बालकनी पर दीया,मोमबत्ती,टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाएं, घरों के बाहर न निकलें, इकट्ठा ना हों और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य अनुपालन करें। कोरोना के इस वैश्विक संकट के अंधकार को हमें मिलकर चुनौती देनी है। ” इसके अलावा राज्य ऊर्जा निगम ने एक आदेश जारी कर लोगों से कहा है कि घर में बाकी उपकरण बंद ना करें और क्या-क्या कहा गया है इस आदेश में, आगे देखिए आदेश की प्रति….
इस आदेश मे पढ़ें, क्या ऑन रखें क्या ऑफ….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)