Skip to Content

उत्तराखंड पुलिस के हाथ आई नशेड़ियों की बुआ, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

उत्तराखंड पुलिस के हाथ आई नशेड़ियों की बुआ, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

Closed
by January 7, 2024 News

7 January. 2024. Udham Singh Nagar. खबर उधम सिंह नगर से है जहाँ जसपुर कोतवाली इलाके में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है खबर के मुताबिक यहाँ पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ एक महिला नशा तस्कर को किया बताया गया है कि यह महिला जिसका नाम लीलावती पत्नी पृथ्वी अपने घर के बाहर नगर के मोहल्ला नत्था सिंह, जसपुर से प्रतिबंधित दवाइयों साथ हिरासत में लिया गया है, आरोपी महिला लम्बे वक़्त से युवाओं को प्रतिबंधित दवाईयां बेची जा रही थीं।

जसपुर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है,उधर इस मामले में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी महिला जसपुर कोतवाली से 2 बार गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है, साथ ही उसके खिलाफ कच्ची शराब बेचने के भी कई मामले दर्ज हुए है,

बताया गया है कि आरोपी लीलावती जसपुर क्षेत्र में नशेडियों के बीच बुआ के नाम से मशहूर है, साथ ही नशेड़ियों की मांग के मुताबिक महिला द्वारा उन्हें हर प्रकार का नशा प्रदान कराया जाता है,

पुलिस का कहना है कि जाँच पड़ताल और पूछताछ के दौरान बताया कि ये दवाइयां उसको मोहल्ले की रहने वाली राजबाला पत्नी पूरण निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर ने ख़रीद कर दी थीं। वह भी मोहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है। जो दवाइंया एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा अति आवश्यक स्थिति में रिकमन्ड की जाती हैं, उन दवाईयो को बिना डाक्टर की परामर्श पर नशे के की वजह से बेचा जा रहा था

इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिहं, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई जावेद मलिक, कांस्टेबल अनुज वर्मा, कांस्टेबल जमशेद अली, महिला कांस्टेबल कविता वर्मा, कांस्टेबल राजकुमार शामिल रहे ।

कोतवाल ने लोगों से नशे की रोकथाम में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा यदि किसी के मोहल्ले में कोई मेडिकल स्टोर या परचून की दुकान वाला दर्द के लिए नीले, पीले, लाल, गुलाबी रंग की दवाई बेचता है तो इसकी सूचना 112 के माध्यम से नज़दीकी पुलिस को दें ।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media