Uttarakhand आखिरकार पकड़ा गया आदमखोर बाघ, 3 महिलाओं को बना चुका था शिकार
21 Feb. 2024. Ramnagar. रामनगर के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एरिया में ढेला जोन में तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाला आदमखोर बाघ पकड़ा गया है, इसके बाद इस इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। देर रात को वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया और उसे पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।
बाघ द्वारा तीन महिलाओं को शिकार बनाने के बाद यहां ग्रामीणों में काफी आक्रोश था और ग्रामीण बाघ को मारने या पकड़ने की मांग कर रहे थे। इसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एरिया और इलाके के वनकर्मी में लगातार बाघ को ट्रेस कर रहे थे। मंगलवार शाम को बाघ ने एक भैंसे का शिकार किया था, वन कर्मियों की ओर से इसके बाद इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी की गई थी। देर रात जब बाघ शिकार किए गए भैंसे के पास आया तो बनकर्मियों ने ट्रेंकुलाइज कर बाघ को बेहोश कर दिया।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम की मेहनत से बाघ को पकड़ लिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)