उत्तराखंड शासन ने किया 2 वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्रवाई
16 Nov. 2023. Haldwani. अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए उत्तराखंड सरकार ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार और राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। धीरेंद्र कुमार हल्द्वानी में लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड के अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, इन दोनों अधिकारियों पर सड़क की मरम्मत, सड़क को चौड़ा करने और सड़क संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं, शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार दोनों अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दोनों अधिकारियों पर शासन द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल नहीं होने का आरोप भी है, 30 सितंबर को भवाली में उत्तराखंड उच्च न्यायालय की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय से लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कई वरिष्ठ न्यायाधीशों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। अति विशिष्ट कार्यक्रम की दृष्टिगत सड़क के सुदारीकरण और गड्ढा मुक्त करने के काम में बरती गई लापरवाही को देखते हुए हल्द्वानी लोक निर्माण विभाग के अस्थाई खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है, उनको क्षेत्रीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग से संबंध कर दिया गया है।
वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किए गए मार्ग में वित्तीय स्वीकृति के बावजूद भी कार्य में लापरवाही बरतने के लिए लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के अस्थाई खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार को निलंबित कर देहरादून कार्यालय से संबद्ध किया गया है। दोनों अधिकारियों पर शासन स्तर पर बुलाई गई बैठकों में हिस्सा नहीं लेने का भी आरोप है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)