Skip to Content

सीएम धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट ने लिये कई बड़े फैसले, एक क्लिक में पढ़ लीजिए

सीएम धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट ने लिये कई बड़े फैसले, एक क्लिक में पढ़ लीजिए

Closed
by October 30, 2023 News

30 Oct. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में अहम फैसले लिए गए, आगे पढ़िए फैसले, इस बैठक में 30 मामलों पर विचार हुआ।

–मुनि की रेती ढाल वाला को श्रेणी एक में उच्चकृत किया गया

–ऊर्जा विभाग का प्रोजेक्ट पॉवर हॉउस, ADB के फंड से होगा प्रोजेक्ट, 26 पद स्वीकृत किया गया

–ग्राम्य विकास विभाग में सहायक लेखाकार के पद बढ़ाये गए

–राजाजी टाइगर फाउंडेशन का गठन किया गया कॉर्बेट की तर्ज पर बनाया गया

–पर्यटन नीति 2023 संशोधन करके सिंगल विंडो का प्रयोजन किया गया

–गन्ना विकास में खंडसरी नीति एक साल बढ़ाई गई

–मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गई, पशुपालन विभाग के लिए हुआ फैसला

–परिवहन विभाग की स्क्रैप नीति के तहत अब स्क्रैप करके कोई नया वाहन लेगा तो 15 और 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी, सरकारी विभागों की गाड़ियों की रिन्यूअल नहीं होगी

–बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए पैकेज मिलेगा, उसमें पुराने उद्योगपति भी 200 करोड़ का एक्सपेंशन करेगा तो उन्हें सब्सिडी पैकेज मिलेगा

–आवास विभाग के तहत केंद्रीय विद्यालय के लिए नई टिहरी में भवन

–गौशालाओ को बनाने के लिए अब जिलाधिकारी इसमें सब फैसला ले सकेंगे, समिति बनाई गई, मिलेगी सुविधाएं

— आठवीं पास कर ITI करने वालों को अब केवल 10 में हिंदी का exam देकर उसे 10 वीं पास मान लिया जाएगा

–सोलर वाटर हीटर में अनुदान की योजना फिर से शुरू होगी, घरेलु वालों कों 50, कमर्शियल को 30 प्रतिशत छूट दी जाएगी

–योग प्रशिक्षण देने वाले योगा ट्रेनर आउटसोर्स के माध्यम से लगाए जाएंगे, 300 रूपए प्रति घंटे मिलेंगे, 123 युवाओं को मिल सकेगा रोजगार

— कैंपटी फॉल और गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने का हुआ फैसला

–जलागम से बड़ा मामला, जगह जगह पूरे प्रदेश में नदी नालों का मास्टर प्लान बनाकर चेक डेम बनाए जाएंगे, एक अथॉरिटी का किया गया गठन

— एक अक्टूबर, 2005 तक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प मिलेगा।

— वन पंचायतों में जड़ी बूटी उत्पादन को मंजूरी, 9- 10 साल के भीतर पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा उत्पादन 

— 35 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा 2400 सालाना वर्दी भत्ता

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media