Skip to Content

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, देहरादून में ही होगा विधानसभा का बजट सत्र

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, देहरादून में ही होगा विधानसभा का बजट सत्र

Closed
by February 14, 2024 News

14 Feb. 2024. Dehradun. धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में उत्तराखंड भाषा संस्थान में 41 पद सृजन करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सेतु के संगठनात्मक ढांचे में आंशिक संशोधन को मंजूरी दी गई है। वहीं राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैण के बजाय देहरादून में करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जो अन्य फैसले लिए गए हैं वह इस प्रकार हैं….

चिकत्सा स्वास्थ्य और चिकत्सा शिक्षा में टेक्नीशियन के पदों को बढ़ाया।

नागरिक उड्डयन विभाग के अंतर्गत उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम को दी धामी कैबिनेट ने मंजूरी

आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंतर्गत आठ आयुर्वेदिक चिक्तसालय के लिए 82 पद स्वीकृत

देहरादून में ही होगा विधानसभा का बजट सत्र

नई आबकारी नीति को दी कैबिनेट ने मंजूरी। जिसका आबकारी लक्ष्य 4400 करोड़ किया गया है।

बैठक में कई अहम फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई है।

चिकत्सा स्वास्थ्य और चिकत्सा शिक्षा में टेक्नीशियन के पदों को बढ़ाया।

नागरिक उड्डयन विभाग के अंतर्गत उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम को दी धामी कैबिनेट ने मंजूरी

आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंतर्गत आठ आयुर्वेदिक चिक्तसालय के लिए 82 पद स्वीकृत

देहरादून में ही होगा विधानसभा का बजट सत्र

नई आबकारी नीति को दी कैबिनेट ने मंजूरी। जिसका आबकारी लक्ष्य 4400 करोड़ किया गया है।

राज्य सरकार के सेवारत कार्मिको को चिकित्सा प्रक्रिया मे होने वाले खर्चे को लेकर हुआ फैसला

उच्च शिक्षा विभाग मे मेधावी छात्रों को टॉप कॉलेजो मे एडमिशन पाने वाले 50 छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे

पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को मंजूरी, NH 109 को लेकर हुआ फैसला, अलग से NH को 103 एकड़ भूमि, 188 cr NH ने राज्य सरकार से माँगा हैं उसको मंजूरी दी गई

भाषा विभाग मे 41 पद स्वीकृत

नियोजन विभाग का मद setu के लिए सांगठनात्मक ढांचे मे बदलाव

Xray टेक्निकल के पदों को लेकर फैसला

ITI मे प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफार्म दी जाएगी इसको मंजूरी

वन विभाग मे योगदा आश्रम को 3 हेक्टेयर वन भूमि देने को कैबिनेट की मंजूरी अब भारत सरकार को जाएगा मामला

नागरिक उड़ान विभाग भारत सरकार की तरह उत्तराखंड मे भी उत्तराखंड एयर कनेक्टविटी स्कीम शुरू की जाएगी, राज्य सरकार कनेक्टविटी दें पाएगी

आयुष विभाग मे 8 उच्चीकृत अस्पतालो मे 82 पदों को स्वीकृति

विधानसभा सत्र देहरादून मे ही होगा गैरसैण में नहीं होगा, विधायकों ने लिखी थी चिठ्ठी

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media