बड़ी खबर : उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 5 फरवरी से बुलाया गया, पास हो सकता है समान नागरिक संहिता कानून
26 January. 2024. Dehradun. उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 05 फरवरी, 2024 को पूर्वाहन 11 बजे से विधानसभा भवन देहरादून में आहूत किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इससे पहले 05 सितम्बर, 2023 को विधानसभा का सत्र आहूत किया था, जो 08 सितम्बर, 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ था। इस सत्र को समान नागरिक संहिता कानून की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से एक बयान में कहा गया था की ड्राफ्टिंग कमेटी की और से समान नागरिक संहिता कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। हालांकि अभी तक ड्राफ्टिंग कमेटी की ओर से सरकार को ड्राफ्ट नहीं सौंपा गया है, लेकिन मुख्यमंत्री के बयान को देखते हुए और 5 फरवरी से विधानसभा सत्र को बुलाने की अधिसूचना को देखते हुए सबकी नजरें अब समान नागरिक संहिता कानून पर लगी हुई हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)