उत्तराखंड निवासी दरोगा का खून से सना गोली लगा शव मिला, मौके से पिस्टल और 9 कारतूस भी बरामद
लखनऊ के आलमबाग स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल में दरोगा के पद पर तैनात उत्तराखंड निवासी व्यक्ति की गोली लगी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वह मवैया से मानकनगर स्टेशन के बीच बने रेलवे के यार्ड के पास बुधवार सुबह झाड़ियों के बीच खून से लथपथ मृत पाये गये। मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले रेलवे सुरक्षा बल के दारोगा पूरन सिंह नेगी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गोली बायीं ओर सीने पर लगी थी। पुलिस ने मौके से मृतक की सर्विस पिस्टल, नौ कारतूस और पर्स बरामद किये हैं।
इंस्पेक्टर आलमबाग के अनुसार पूरन यहाँ आलमबाग के सरदारी खेड़ा में किराए के मकान में रहते थे। उनके पत्नी और दो बच्चे दिल्ली में रहते हैं। चारबाग में उनकी तैनाती थी। सोमवार को शाम सात बजे से रात 10 बजे की ड्यूटी करने के लिए गए थे। उसके बाद मंगलवार सुबह 10 बजे से उनकी फिर ड्यूटी थी। ड्यूटी पर न पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया तो रिंग जा रही थी पर फोन रिसीव नहीं हुआ।
विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लगातार फोन करते रहे पर कुछ पता न चल सका। इसके बाद विभाग ने ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी। आरपीएफ के कर्मचारियों ने ही सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। लोकेशन के आधार पर ट्रेस करके पुलिस यार्ड के पास पहुंची तो वहां झाड़ियों में खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि पूरन के बायीं ओर गोली लगी है। उसके अलावा उनके शरीर पर कहीं कोई चोट खरोंच नहीं है। जिससे इसकी पुष्टि हो सके कि उनका किसी से संघर्ष हुआ है। परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। वह जो भी तहरीर देंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दरोगा पूरन सिंह को गोली कैसे लगी। पुलिस अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर के उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)