Video पूजा के वक्त बाबा केदार दिखते थे, इसलिए यहां आया : केदारनाथ में योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे के पहले दिन रविवार शाम को केदारनाथ पहुंचे, योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे, दोनों मुख्यमंत्रियों ने यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। रविवार को केदारनाथ में रात्रि विश्राम करने के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों का सोमवार सवेरे बद्रीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम है, जहां एक पर्यटक भवन का उद्घाटन होने वाला है।
मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सफलतापूर्वक केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केदारनाथ में आपदा के बाद जिस तरह से पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है वह श्रद्धालुओं में विश्वास बहाली का काम करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह 12 साल बाद केदारनाथ आ रहे हैं, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी वह अपनी नियमित पूजा में बैठते हैं तो उन्हें बाबा केदार के दर्शन होते हैं। यह भी एक कारण है कि वह आज यहां पर पहुंचे हैं। देखिए वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)