Uttarakhand : विद्युत आपूर्ति और कटौती को लेकर बड़ा अपडेट, ऊर्जा निगम ने लोगों से की ये अपील
30 April. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में शहरों, गांव और औद्योगिक इलाकों में हो रही बिजली कटौती के बीच उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। ऊर्जा निगम की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय संकट के कारण गैस और कोयले के दाम बढ़ने के कारण बिजली की मांग और उपलब्धता में भारी अंतर आ रहा है।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 1 मई को राज्य में मांग और विद्युत की उपलब्धता में करीब 13.33 मी यू की कमी है। ऊर्जा निगम की ओर से 13.66 मीयू बिजली खरीद कर इस कमी को पूरा करने की कोशिश की गई है। ऐसे में उपभोक्ताओं से ऊर्जा निगम की ओर से अपील की गई है कि वह बिजली बचाएं और ऊर्जा निगम का साथ दें। आगे पढ़िए विज्ञप्ति…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)