उत्तराखंड चुनाव : दूसरी लिस्ट के बाद कांग्रेस में विद्रोह जैसी स्थिति, नेताओं की चिंता बढ़ी
24 जनवरी 2022। Dehradun. पहले चरण की कसर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर पूरी कर दी है। इसके साथ कांग्रेस में पहले ही सुलग चुकी विद्रोह की आग इस कदर भड़क गई है कि अब इसके बाद कांग्रेस का सत्ता में आने का स्वप्न भी इस आग की चपेट में आने और कांग्रेसियों की नींद चौपट होने की बात कही जा रही है।
सबसे पहले बात रामनगर की। हरीश रावत यहां मुस्लिम एवं दलित वोटों के भरोसे अपनी जीत आसान मानने के साथ रणजीत रावत को राजनीतिक तौर पर ‘निपटाने’ के लिए उतर गए हैं तो रणजीत के लिए सल्ट सीट छोड़ी गई है, लेकिन जिस तरह सल्ट पर अभी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई, इससे पहले ही साफ हो गया कि रणजीत सल्ट लौटने को कत्तई तैयार नहीं हैं। तैयार होते तो उनके टिकट की घोषणा हो चुकी होती। वैसे भी कांग्रेस के पास वहां गंगा पंचोली के रूप में विकल्प तैयार है। ऐसे में रणजीत रावत निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अकरम यहां पहले ही रणजीत के समर्थन में मुस्लिम वोटों को हरीश के पक्ष में न जाने देने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में हरीश की स्थित समझी जा सकती है।
कालाढुंगी में कांग्रेस ने पूर्व सांसद को पदावनत कर विधानसभा का टिकट दे दिया है, और पिछले 10 वर्षों से लगातार सक्रिय महेश शर्मा को लगातार तीसरी बार निर्दलीय लड़ने के लिए विवश कर दिया है। यही स्थिति लालकुआं में दिख रही है। यहां पिछली रात्रि से ही पूर्व में निर्दलीय लड़ और जीत कर मंत्री पद का स्वाद चख चुके बुजुर्ग हरीश दुर्गापाल की फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावनाएं जवां होती दिख रही हैं। लैंसडाउन सीट पर भी कांग्रेस ने हरक के फेर में अनुकृति को टिकट देकर वहां के कांग्रेसियों का आक्रोश दिखाने और भाजपा के महंत गोपाल रावत के लिए जीतने की राह आसान कर दी है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)