Uttarakhand : 10 विधायकों के कांग्रेस छोड़ने की खबर कितनी सही है ? घमासान चरम पर
12 April. 2022. Dehradun. हाल के चुनावों में करारी हार के बाद भी उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है, देहरादून के राजनीतिक गलियारों में खबर है कि कांग्रेस के 10 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। यह 10 विधायक पार्टी छोड़ कर या तो अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं या बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। खबरों में बताया जा रहा है कि इनमें से पांच विधायक कुमाऊं से हैं जबकि तीन विधायक गढ़वाल से हैं। वहीं दो विधायकों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। कहा जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में इन विधायकों की देहरादून में एक गुप्त मीटिंग होने वाली है जिसके बाद यह विधायक कांग्रेस छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी, इस मुलाकात को प्रीतम सिंह की कांग्रेस के हाल के फैसले से नाराजगी के रूप में देखा जा रहा था।
दरअसल शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य के विधानसभा चुनावों में हार मिलने के बाद नई प्रदेश नेतृत्व की घोषणा की गई है। रानीखेत में बीजेपी से हारे विधायक करण मेहरा को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि 5 साल पहले कांग्रेस से बीजेपी में आकर पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और बाद में कांग्रेस में चले गए यशपाल आर्य को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वहीं खटीमा विधानसभा सीट के विधायक भूवनचंद्र कापड़ी को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। यह तीनों कुमाऊं से हैं और गढ़वाल मंडल से किसी के हाथ कुछ नहीं लगा है, इसके बाद प्रदेश के कई कांग्रेस विधायकों में नाराजगी की खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक हरीश धामी, मनोज तिवारी,मदन बिष्ट, मयूख महर , खुशाल सिंह अधिकारी, ममता राकेश और विक्रम नेगी देहरादून में एक गोपनीय बैठक कर सकते हैं इसमें राजेंद्र भंडारी भी शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता की नियुक्ति को मेरिट के आधार पर किया गया ना कि परंपरातगत जातीय-क्षेत्रीय फार्मूले के आधार पर। हालांकि उन्होंने विधायकों की नाराजगी पर कोई टिप्पणी नहीं की। आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह भी पार्टी के हाल के फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं, हालांकि नाराजगी को लेकर प्रीतम सिंह सहित जिन विधायकों का नाम इस वक्त राजनीतिक गलियारों में चल रहा है उनकी ओर से अभी तक इस मामले पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)