Uttarakhand रुद्रपुर में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण का शुभारंभ, पूरी खबर पढ़ें
रूद्रपुर 03 जनवरी 2022 – केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने आज रूद्रपुर पहुंचकर सरस्वती शिशु मन्दिर आवास विकास में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को प्रारम्भ होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि यह बहुत बड़ी शुरूआत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं वैक्सीन लगा कर और हमारी सरकार के अन्य नेताओं ने भी वैक्सीन लगाकर वैक्सीन के प्रति अपना विश्वास जताया है जिसके पश्चात आज देश मे 141 करोड़ से भी अधिक लोगों ने वैक्सीन लगाई है।
भट्ट ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरूआत पुरे देश में कर दी गयी है। उन्होने बताया कि जनपद के मुख्यालय रूद्रपुर से आज इस टीकाकरण की शुरूआज स्वंय मेरे द्वारा की जा रही है ताकि भविष्य में आने वाले कोविड-19 के संक्रमण से सबका बचाव हो सके।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)