Uttarakhand अब अमित शाह और जे पी नड्डा आ रहे हैं उत्तराखंड, कारण जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में कई नेताओं के दौरे की खबरे आने लगी है। इस बीच बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा से पहले गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड आ सकते है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को देहरादून आ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा 20 से 27 अगस्त के बीच दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है। हालांकि अभी कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री शाह मसूरी स्थित आईटीबीपी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसके बाद उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा से लगे नेलांग घाटी का मुआयना भी करेंगे।सूत्रों के अनुसार वे नेलांग घाटी में सेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे और सेना के समक्ष सीमावर्ती इलाकों में आ रही समस्याओं से वाकिफ होंगे। गृहमंत्री उत्तराखंड आते है तो बतौर गृह मंत्री के रूप में उनका यह पहला दौरा होगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह का यह संभावित कार्यक्रम है। हालांकि अभी उनका विधिवत कार्यक्रम राज्य सरकार को नहीं मिला है। जिस तरह से चीन लगातार भारत की सीमाओं पर अपने संसाधनों को मजबूत कर रहा है, उस मायने में केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारों की माने तो वह इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बड़े आदेश दे सकते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)